आज प्रदेश में कोरोना से 128 लोगों की मौत, 5403 नए मामले, जानिये जिलेवार आंकड़े
सुमित यशकल्याण
देहरादून,
उत्तराखंड में 5403 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
128 लोगो की मौत हुई है जबकि 3344 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 2930 लोगों की मौत हो चुकी है ,
देहरादून 2026 ,हरिद्वार 676 ,नैनीताल 458,पौड़ी 139,टिहरी 415,उधम सिंह नगर में 656,मामले आये
चमोली 169,अल्मोडा 167,चंपावत 215, बागेश्वर में 105,पिथौरागढ़ 150,उत्तरकाशी 192 केस आये है।
राज्य में 55436 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।