बड़ी खबर। चंडी देवी मंदिर के पास जंगलों में लगी भीषण आग, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। चंडी मंदिर के पास जंगलों में भीषण आग लग गई है आग इतनी भीषण और भयावह है कि दूर शहर से साफ दिखाई दे रही है आग को देखकर स्थिति भयावह लग रही है डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि हमारी कई टीमें आग को बुझाने का प्रयास कर रही है मैं अभी रात में मौके पर ही मौजूद हूं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है फिलहाल टीम में आग बुझाने का प्रयास कर रही है