बड़ी खबर। रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में डॉक्टर सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देश रक्षक के पास धर्मार्थ हॉस्पिटल से जुड़ा मामला, जानी पूरी खबर
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। थाना कनखल में रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में योग माता पायलट बाबा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देश रक्षक मोड लक्सर रोड के डॉक्टर अखिलेश सिंह, प्रबंधक सहित अन्य दो आरोपी सुनील व जगवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ,आरोपी सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल आज अमित गर्ग निवासी मिश्रा गार्डन द्वारा थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कि आज वह अपनी हरिद्वार फार्मेसी पर मौजूद थे तभी 2 मरीजों के पर्चे लेकर सुनील उनकी फार्मेसी पर आया और रेमड़ेसिविर इंजेक्शन मांगने लगा ,पर्चा डॉक्टर अखिलेश द्वारा बनाया गया था, मामला संदिग्ध लगने पर अमित ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने जांच पड़ताल की तो जिस मरीज के नाम से इंजेक्शन मांगा जा रहा था, वह मरीज हॉस्पिटल से 30 अप्रैल को ही डिस्चार्ज हो गई है, आरोपी सुनील जीवन रक्षक ब्लड बैंक रानीपुर मोड़ में नौकरी करता है और उसके मैनेजर जगवीर सिंह द्वारा उसे पर्चा लेकर इंजेक्शन लेने के लिए भेजा गया था, पुलिस ने पाया कि रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की धोखाधड़ी व कालाबाजारी करने के लिए डॉक्टर अखिलेश ने पर्चा बनाया था , जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस जांच करने की बात कह रही है।