अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया मास्क और सेनीटाइजर वितरण।

Haridwar/sumit yashkalyan

*कोरोना से स्वयं बचाव करना ही समझदारी है। -मोहित गोस्वामी*

 

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर ने टीम के साथ मास्क और सेनिटाइजर वितरण कर लोगों को इस कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बता कर जागरूक किया। जिला मंत्री अंकित राठौर ने लोगों को मास्क बांटते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा मास्क का उपयोग करें और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। अंकित राठौर ने कहा कि सरकार अब हार चुकी है अब हम सभी को इस महामारी का मिलकर सामना करना है और इससे हर हाल में जीतना है। राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता मोहित गोस्वामी ने भी जनता से अपील की और कहा कि ये महामारी अब बड़ा रूप धारण कर चुकी है। इससे बचाव अब अपने हाथ में है। हम सभी को घर मे रह कर कोरोना को हराना होगा। हम लोग ने बहुत बडी भूल की जो इस बीमारी को हल्के में लिया था। लेकिन अब पता चल रहा है कि ये बीमारी बहुत खतरनाक है। वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता शुभम कुमार ने भी कहा कि अब हम सभी को लापरवाही नहीं करनी चाहिए दिन पर दिन कोरोना विकराल रूप लेता नजर आ रहा है। अब हमें जागरूक होना चाहिए और मास्क, सेनिटाइजर व दो गज की दूरी का पालन करना चाहिए। मास्क बांटने वालो में विकुल कुमार, संदीप कश्यप, शुभम कुमार, गुड्डू वर्मा, अंकुर वर्मा, पंकज राजपूत, दीपक कश्यप, साहिल वर्मा, रोहित राठौर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!