मेला अधिकारी दीपक रावत ने गीता चौक और भगत सिंह चौक का किया लोकार्पण।ये गणमान्य जन भी रहे मौजूद
हरिद्वार / तुषार गुप्ता
हरिद्वार में आज एचआरडीए द्वारा निर्मित भगत सिंह चौक और गीता चौक का उद्घाटन किया गया। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा कुंभ मेला निधि के तहत इन दोनों चौराहों को बनाया गया है। ज्वालापुर के श्याम नगर में गीता चौक पर जहां गीता के उपदेशों को लिखा गया है तो वहीं शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर यहां भगत सिंह चौक पर भव्य प्रतिमा लगाई गई। आज मेला अधिकारी दीपक रावत और विधायक आदेश चौहान ने इन दोनों चौराहों का उद्घाटन किया। इस मौके पर पंजाबी महासभा के लोग भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी दीपक रावत के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और श्रीमद्भागवत गीता के नाम पर बने चौराहे धर्मनगरी की पहचान को और मजबूत करते हैं इसीलिए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा इस तरह की पहल की गई है।
इस लोकार्पण में मेला अधिकारी दीपक रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, आदेश चौहान और प्रवीण कुमार शामिल रहे।