भाजपा कार्यालय पर संगठनपर्व 2025 के अंतर्गत जिला अध्यक्ष हेतु रायशुमारी हुई संपन्न…

हरिद्वार। गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर संगठनपर्व 2025 के अंतर्गत जिला अध्यक्ष हेतु रायशुमारी संपन्न हुई।
प्रदेश संगठन से आए हुए पर्यवेक्षको ने जिला हरिद्वार के अपेक्षित पदाधिकारियों से राय ली।
प्रदेश से आए पर्यवेक्षक कैलाश पंत ने बताया कि जिला अध्यक्ष चयन के लिए न्यूनतम 06 वर्ष से पार्टी का प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य होने के साथ पार्टी का कोई ना कोई दायित्व हो अर्थात वह पार्टी के न्यूनतम जिला स्तर का पदाधिकारी हो।
जिला अध्यक्ष वैचारिक पृष्ठभूमि एवं संगठन के कार्यों की समझ रखने वाला हो अनुशासनहीनता, वित्तीय अनियमिताओं के आरोप एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने का कोई आरोप न हो।
जिला चुनाव अधिकारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपनी पंच निष्ठाओ के आधार पर ही आज विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ता आधारित पार्टी बनी।
जिसमें से एक निष्ठा लोकतांत्रिक व्यवस्था से पार्टी को चलाने की भी है उसी के अंतर्गत आज बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव संपन्न हो रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक दल है और यहां परिवावाद से हटकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही दायित्व दिए जाते हैं।
इस अवसर पर रविंद्र कटारिया, अभिमन्यु कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौड़, मेयर किरण जैसल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी, लव शर्मा, रश्मि चौहान, योगेश चौहान, ऋषिपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, अनु कक्कड़, रीता चमोली, महेंद्र धीमान, दीपिका राठौड़, दीपांशु विद्यार्थी, तरुण चौहान, जगपाल सैनी, ओमप्रकाश जमदग्नि, संजीव कुमार, सुशील चौहान, राकेश राजपूत, कामिनी सड़ाना, विक्रम भुल्लर, रंजना चतुर्वेदी, देवेंद्र प्रधान, मनीष कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, एजाज हसन, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, मोहित वर्मा आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!