कनखल वार्ड -25 आचार्यान से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नीरज शाह के समर्थन में निकाली बाइक रैली…
हरिद्वार। मंगलवार को कनखल वार्ड -25 आचार्यान से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी नीरज शाह के समर्थन में भारी संख्या में बाइक रैली निकाली गई। दादूबाग कार्यालय से शुरू हुई रैली भैरों मंदिर, विद्या विहार, पंजाब सिंह क्षेत्र, ज्वालापुर रोड, गुलाब बाग, हनुमानगढ़ी, कनखल थाना, वाल्मीकि बस्ती, आचार्यान मोहल्ला तक निकाली गई रैली को वार्ड की जनता का भारी समर्थन मिला। इस अवसर पर प्रत्याशी नीरज शाह ने कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में लोग कांग्रेस को वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के कुशासन से त्रस्त है। बीजेपी जो भी वादे करती है उसे पूरा नहीं करती। नगर निगम से मिलने वाली योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाएगा। नीरज शाह ने कहा कि भााजपा की डबल इंजन सरकार विकास करने में विफल रही है। कांग्रेस ही ऐसा दल है जो विकास कर सकता है। विक्रम शाह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहे जनता के प्यार और सहयोग को देखते हुए कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीतने जा रही है। जनता का आशीर्वाद मिलने पर जन आकांक्षाओं के अनुसार वार्ड का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहे जनता के रूझान को देखते हुए हम भारी बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं। इस अवसर पर दीपक मणि गुप्ता, प्रवीण भारद्वाज, जयेश कौशल, अक्षय गोयल, उपेंद्र कुमार, राकेश, अजय आनंद, रचित अग्रवाल, दीपक, उज्ज्वल वालिया, विपिन चौधरी, कपिल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।