वार्ड 56 से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष चौधरी उर्फ पिंटू प्रधान जीत की ओर अग्रसर, चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, जानिए जीत का आधार

हरिद्वार नगर निकाय चुनाव में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है वार्ड 56 हनुमंतपुरम से चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी आशीष चौधरी और पिंटू प्रधान ने चुनावप्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है पिंटू प्रधान ने देर रात तक चुनाव प्रचार किया और जनता से वोट मांगे। पिंटू प्रधान को वार्ड 56 हनुमंतपुरम में बड़ा समर्थन मिल रहा है जिसके चलते पिंटू प्रधान जीत की ओर अग्रसर हो चले हैं।

उनकी जीत का आधार उनका मृदुभाषी और हंसमुख होने के साथ उनका लोगों से सीधा संवाद  और उनके परिवार का समाज से जुड़े रहना है। उनकी मां श्रीमती पुष्पा रानी जगजीतपुर गांव की प्रधान रही हैं प्रधान रहते समय उन्होंने गांव में कई विकास कार्य करने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी योगदान दिया है। उनके द्वारा गांव में गरीब कन्याओं का विवाह से लेकर साइकिल वितरण भी करवाएं गए हैं।

पिंटू चौधरी का छोटा भाई साजन चौधरी क्षेत्र में बड़े समाजसेवी के रूप में काम करते हैं, कोरोना काल में साजन चौधरी और पिंटू प्रधान द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को राशन बांटकर लोगों की मदद की गई है ।पूरे कोरोना काल में लगातार पिंटू प्रधान के परिवार द्वारा लोगों की मदद की गई है।

आज पिंटू प्रधान जब चुनाव मैदान में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो जनता उनके परिवार और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को भी याद करके उन्हें अपना भरपूर समर्थन दे रही है, बुजुर्ग और माताएं उन्हें जीत का आशीर्वाद दे रही है उन्हें अल्पसंख्यक वर्ग हो या दलित समाज सहित सभी समाज का बढ़-चढ़कर समर्थन प्राप्त हो रहा है।

आशीष चौधरी और पिंटू प्रधान ने कहा कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है जनता के आशीर्वाद से वे निश्चित तौर पर जीत हासिल करने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी मां और पिताजी ने उन्हें बचपन से ही समाज सेवा करनी सिखाई है लगातार उनके परिवार चाहे छोटा भाई साजन चौधरी हो या उनकी माताजी , सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं उन्होंने जो जनता से वादे किए हैं वह जीत कर सभी वादों को पूरा करने का काम करेंगे।

रात चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ कमल जीत राजपूत
सौरब नौटियाल
राहुल गलियांन
कृष्णा रॉय
डी एम साहब
बॉबी दर्दवाल
गौरव नौटियाल
संजू कुमार
जावद
वसीम सलमानी
अनिल कुमार
राजेश कुमार जाटव
सिंघम सुभम
विनोद राणा
बिट्टू
विकास कुमार
सोनू
धीरज
सागर डंदन
वाशु सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!