वार्ड 31 भाजपा पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने निकाला रोड शो, मातृशक्ति और युवाओं में दिखा गजब का उत्साह, देखिए वीडियो
हरिद्वार ।निकाय चुनावो में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सभी प्रत्याशियो ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वार्ड 31 रविदास बस्ती से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने आज अपने वार्ड में अपनी समर्थकों के साथ रोड शो निकाला, रोड शो में बड़ी संख्या में युवा , मातृ शक्तिऔर लोगों ने सम्मिलित होकर भूपेंद्र कुमार का चुनाव प्रचार कर जनता से वोट मांगे, रोड शो के दौरान समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था, गली गली और सड़कों पर समर्थकों द्वारा “हमारा नेता कैसा हो, भाई भूपेंद्र जैसा हो” “हमारा पार्षद कैसा हो, भाई भूपेंद्र जैसा हो” “चप्पा चप्पा भाजपा” के नारे लगाकर चुनाव प्रचार किया।
इस मौके पर भूपेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है सभी बुजुर्ग ,माताएं उन्हें जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं वह जनता के आशीर्वाद से उन्हें सभी को पूरा करेंगे।