वार्ड -32 नाथ नगर से भाजपा प्रत्याशी अनुज सिंह ने डोर-टू-डोर चलाया अपना प्रचार अभियान…

हरिद्वार। ज्वालापुर वार्ड -32 नाथ नगर से भाजपा प्रत्याशी अनुज सिंह ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर अभियान चलाते हुए गोल गुरुद्वारा, श्री रामनगर, राजनगर, आदर्श नगर, गुरुनानक पुरी में चुनाव प्रचार करते हुए वार्ड वासियों से वोट की अपील की। वार्ड -32 नाथ नगर के निवासी अनुज सिंह को अपना समर्थन लगातार दे रहे हैं। अनुज सिंह वार्ड -32 नाथ नगर से निवर्तमान पार्षद हैं। अनुज सिंह ने कहा कि भाजपा ही विकास की पक्षधर है, वार्ड -32 नाथ नगर के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना ही मेरी प्राथमिकता है, बिजली-पानी सड़क के विकास में हर संभव मदद करूंगा और वार्ड के जो काम रह गए हैं उन्हें पूर्ण कराने का प्रयत्न करूंगा। उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों की सुविधाओं को देखते हुए वार्ड में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि के कामों को भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का लाभ भी वार्ड वासियों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

प्रचार में सरदार इंद्र सिंह, चौधरी जोगेंद्र सिंह, वी.एस. राघव, चौधरी राज सिंह, महेश वर्मा, सुधीर कुमार ठेकेदार, बी.एम. गुप्ता, धर्मपाल सिंह, नाथूराम कश्यप, कुंवर बाली, स्वदेश चौधरी, मोनू कुमार, अभिषेक, सचिन वर्मा, अमित शर्मा, किशोर बाली, आर्य कुमार, सचिन, भानु, राहुल, किशन, गौरव, प्रदीप बंसल एवं बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!