हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया सेवानिवृत्त/सेवारत अर्धसैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति का 18वां स्थापना दिवस

हल्द्वानी ।सेवानिवृत्त/सेवारत अर्धसैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति हल्द्वानी नैनीताल का 18वां स्थापना दिवस समारोह आनंदम बैंकट हॉल मैं धूमधाम से मनाया गया जिसमें अध्यक्षता श्री सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा की गई अपने अध्यक्षी भाषण में श्री शर्मा जी ने पूरे साल में समिति द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दीं तथा मुख्य संरक्षक बी डी उपाध्याय द्वारा 18 सालों में समिति द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जिसमें प्रमुखतः हल्द्वानी में सीजीएचएस वैलनेस सेंटर खोलने की मंजूरी, की बात कही गई एवं समिति के कार्यालय व जन मिलन केंद्र की उचित व्यवस्था की मांग रखी गई है हमारी समिति लगातार प्रयासरत है.

हमारे बीच विशिष्ट अतिथि सूराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र जोशी, अपने कार्यकर्ताओं के साथ पधारे जिन्होंने समिति को अपने मजबूत इरादे और शब्दों से बल प्रदान किया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जोशी जी ने घोषणा की, कि यदि सरकार द्वारा आपकी समिति को कार्यालय के लिए उचित स्थान नहीं दिया जाता है तो सुराज सेवा दल कार्यालय हेतु 200 स्क्वायर फीट जमीन के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराने में समिति को योगदान करेगा। साथ ही सुराज सेवा दल की तरफ से हमारी समिति के खाते में एक लाख स्थानांतरण किए समिति द्वारा अध्यक्ष महोदय को प्राप्ति पत्र दी गई समिति के समस्त सदस्य गण सूराज सेवा दल का धन्यवाद प्रस्तुत करते हैं।

इस अवसर पर जिसमें मुख्यतः कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा बालवीर बफिला, श्री हरिश चंद जोशी, सलाहकार. डी एस नेगी, किशन चंद्र पंत सचिव, बी एस मनराल, एम एम उपाध्याय, कैलाश चंद्र पंत, एन सी पंत, बिशन सिंह बिष्ट, जगत सिंह कार्की, देवकीनंदन कांडपाल (कोषाध्यक्ष) सदस्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!