मेयर प्रत्याशी के लिए आईएमए एवं आईडीए के प्रमुख डॉक्टरो में हुआ मंथन, डॉ कल्पना चौधरी को बीजेपी से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग
हरिद्वार । नगर निगम के मेयर पद के चुनाव को लेकर आईएमए एवं आईडीए के प्रमुख डॉक्टर की विचार गोष्ठी की गई, जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखे। डॉक्टर विपिन प्रेमी का कहना था कि हरिद्वार की बागडोर संभालने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को मेयर बनना चाहिए जो कि अपने आप में निर्णय करने की स्थिति में हो जो पढ़ा लिखा हो। डॉक्टर रुचि गुप्ता का कहना था कि हम पूर्णत सहमत हैं कि डॉक्टर कल्पना चौधरी जैसे लोगों को ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। डॉ॰ सुखपाल चौधरी ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि हम सब आपके साथ हैं। डा मनमोहन सिंह ने कहा आप पीछे ना हटें। हम सब आपके साथ हैं। डॉ॰ वशिष्ठ ने कहा के आप जैसे दबंग स्त्री को ऐसे पद पर बैठाना चाहिए तभी हरिद्वार का उद्धार हो सकता है। डा एन॰ के॰अग्रवाल का कहना था कि इस परिवार के साथ हमारे पारिवारिक संबंध है और हम सब हर तरीके से आपके साथ हैं।
डॉक्टर रविकांत का कहना था।
हरिद्वार को आप जैसे लोगों की आवश्यकता है। दिनेश पुंज जी का कहना था।
आप जैसे लोगों को आगे आना चाहिए। इस गोष्ठी में अन्य कई डॉक्टर मौजूद रहे एवं कई डॉक्टर्स व्यस्तता के कारण न आने पर असमर्थता जताई किंतु फ़ोन पर सभी ने अपनी स्वीकृति दी। गोष्ठी में डॉ॰ आदित्यमणि गुप्ता , डॉक्टर नीरज शर्मा इत्यादि मौजूद रहें।