नए साल और विंटर सीजन के जश्न की खुमारी शराबियों पर पड़ी भारी, 03 आरोपियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही…
हरिद्वार / कलियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्रिसमस, विंटर सीजन तथा न्यू ईयर पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अंतर्गत थाना कलियर पुलिस द्वारा सख्ती करते हुए शराब पीकर वाहन चलाते हुए तथा सड़क सरेआम उत्पात मचाते हुए 2 मो.सा. पर सवार 03 आरोपियों को पकड़ा गया।
चेक करने पर दोनों चालकों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई, दोनों मो.सा. को सीज किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता आरोपी…
1. शौकीन पुत्र तालिब हुसैन, निवासी जसवावाला, थाना कलियर, हरिद्वार (बिना नंबर प्लेट स्पलेंडर)।
2. विक्की पुत्र जगदीश, निवासी बहादरपुर सैनी, थाना बहादराबाद, हरिद्वार (UK17B/1041 स्पलेंडर)।
3. राजा पुत्र ऋषिपाल, निवासी कमालपुर सैनी, थाना बहादराबाद, हरिद्वार।