वनिता मखीजा ने बीजेपी से पार्षद पद के लिए किया आवेदन
हरिद्वार वनिता मखीजा ने पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 25 आचार्यन,कनखल से बीजेपी में आवेदन किया है , वनिता मखीजा ने बीजेपी कनखल मंडल के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट को अपना आवेदन दिया है । वे विजय मखीजा की पत्नी है विजय मखीजा भाजपा में सक्रिय नेता और समाजसेवी है उनका कहना है कि भाजपा उन्हें पार्षद पद पर पर चुनाव लड़ने का मौका देती है तो वह विजय श्री हासिल कर निकाय चुनाव में भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे।