जूना अखाड़े में नयी न्यायपालिका के गठन को लेकर बैठको का दौर जारी

Haridwar/Gopal Rawat 

हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में नयी न्यायपालिका के चुनाव को लेकर सभी चारो मढ़ियों तेरह,चैदह,चार तथा सोलह में बैठको का दौर जारी है। सबसे बड़ी आबादी वाली 13मढी तथा 16मढ़ी में कई बैठको के बावजूद अभी तक पूरी लिस्ट फाईनल नही हो पायी है। शुक्रवार को एक बार फिर श्रीमहंत भल्ले गिरि की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ श्रीमहंत चंचल गिरि तथा श्रीमहंत पूरण गिरि के संचालन में 13मढ़ी की बैठक हुयी,जिसमें मढ़ी के वरिष्ठतम पदाधिकारियों में जिनामें अन्र्तराष्टीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,श्रीमहंत नारायण गिरि,श्रीमहंत पृथ्वी गिरि,श्रीमहंत बलराज गिरि,श्रीमहंत मोहन गिरि,श्रीमहंत देवेन्द्र गिरि,श्रीमहंत किशन गिरि,श्रीमहंत सुरेन्द्र गिरि सहित कई संत मौजूद थे ने गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में न्यायपालिका में चयनित किए जाने के लिए कई नामों पर गभीरतापूर्वक विचार किया गया।

 

इनमें महंत शातानदं गिरि,सोमनाथ गुजरात,महंत आनंद गिरि खंडेल गुफा म.प्र.महंत विद्यानंद गिरि पंजाब तथा विशम्भर गिरि गुजरात के नामों पर चर्चा हुई है। बताते चले कि वर्तमान न्यायपालिका का कार्यकाल पूरा हो चुका है और और 12 अप्रैल के शाही स्नान से पूर्व नयी न्यायपालिका की घोषणा कर दी जायेगी। जो कि 13अप्रैल को चार्ज संभाल लेगी। न्यायपालिका में चारों मढ़ियो से चार श्रीमहंत,चार अष्टकौशल महंत,सोलह सरदार व अन्य सदस्य चुने जाते है। प्रत्येक मढ़ी न्यायपालिका के लिए नाम तय करके देती है। अभी तक चार मढ़ी तथा 16मढ़ी अपने सदस्यों के नाम फाईनल किए है। 13मढ़ी तथा 14मढ़ी में अभी भी नामों पर सहमति नही बन पायी है। अखाड़े के अन्र्तराष्टीष्य संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि ने बताया 12अप्रैल से पूर्व की सूची फाइनल कर ली जायेगी तथा 13 अप्रैल को नयी न्यायपालिका प्रभावी हो जाएगी। अन्तिम सूची का निर्णय वयोवृद्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि,श्रीमहंत उमाशंकर भारती तथा संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि द्वारा किया जाएगा।जबकि चुनाव प्रक्रिया अन्र्तराष्टीय सचिव श्रीमहंत गणपत गिरि की अध्यक्षता में संचालित की जाएगी। नयी न्यायपालिका को उज्जैन,नासिक,प्रयागराज,काशी बैजनाथ,वृन्दावन,अयोध्या,खंदेल गुफा मध्यप्रदेश,कच्छ हरिद्वार सहित सभी ्पमुख स्थानों का कार्यभार सौपा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!