इण्डियन कॉम्बेट लीग का का भव्य आग़ाज़, 16 राज्यों के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया उद्घाटन…

देहरादून। उत्तराखण्ड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हाल में इंडियन कॉम्बैट लीग (आईसीएल) सीजन -08 का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। खिलाड़ियों को संबोधन में वित्त मंत्री ने खेल को धैर्य और खेल भावना से खेलने की अपील की। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों के लिये बनाई गई विशेष खेल नीति की जानकारी दी साथ ही साथ इस विशाल आयोजन को राजधानी में कराने के लिए आयोजन समिति की जमकर सराहना की। उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने भी कार्यक्रम में पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इण्डियन कॉम्बैट लीग के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा टॉप 07 फ़ाइटर को दी जाने वाली टाइटल बेल्ट का विमोचन भी किया गया। राज्य में खिलाड़ियों को इस तरह के प्रमोशन से आगे बढ़ाने वाली यह पहली लीग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री कैलाश पंत ने तथा संचालन निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक सतीश जोशी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी हरीश कोठारी, मुए थाई इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव श्रीराम चौधरी, उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, सीईओ आर के भारत, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, खेमेन्द्र गंगवार, भूपेन्द्र भारत सहित कई राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी एव कोच उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!