जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मोबाइल वैन को किया रवाना, गांव गांव जाकर लोगों को न्याय के प्रति किया जाएगा जागरूक

आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के द्वारा जिला न्यायालय के मुख्य द्वार से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मोबाइल वैन जो पुरे जिले में भ्रमण कर न्याय सबके लिए सुलभ हो का प्रचार व प्रसार करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के प्रथम अपर जनपद न्यायाधीष अंजुश्री जुयाल, सचिव/वरिष्ठ सिविल जज श्रीमती सिमरनजीत कौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार व चीफ डिफेंस कौंसिल सुधीर त्यागी, डी0एल0एस0ए0 द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया किया।

राज्य विधिक सेवा द्वारा प्रदत्त मोबाइल वैन ग्रामीणों को चलचित्र के द्वारा न्याय के प्रति जागरूक करेगी तथा उसमें उपलब्ध साहित्य जिसमें सरल भाषा में कानूनी ज्ञान है उसका भी वितरण किया जायेगा। ये वैन दिनांक- 03.12.2024 व 04.12.2024 तक तथा पूरे जिले में गांव-गांव व जिले के अंतिम छोर तक जाकर लोगो को विधिक जागरूकता प्रदान करेगी वैन में एक अधिवक्ता श्रीमती संगीता भारद्वाज मय दो पी0एल0वी0 (अधिकार रक्षक) भी ग्रामीणों की विधिक शंकाओं का निवारण हेतु उपलब्ध रहेंगी, इस अवसर पर, अपर जिला जज द्वितीय संजीव कुमार, अपर जिला जज तृतीय अनिरूध भट्ट, चतुर्थ अपर जिला जज राजू श्रीवास्तव, विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट चन्दमणि राय, परिवार न्यायाधीष श्री शिवकांत द्विवेदी, सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग श्री सन्दीप कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश श्रीवास्तव समस्त न्यायिक अधिकारी गण ने इसमें शिरकत की ।
इस अवसर पर, डिप्टी डिफेंस कौंसिल डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव व रमन सैनी, असिस्टेन्ट डिफेंस कौंसिल रजिया अख्तर व असिस्टेन्ट डिफेंस कौंसिल आदिल अली जिला वार संघ के सचिव सतीश चैहान, जिला वार संघ हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं काफी अधिवक्ता जिनमें तरसेम चैहान, कुलदीप सिंह, अविनाश शर्मा, प्रवीण चैहान, जश्महेंद्रसिंह, चंद्रमोहन त्रिपाठी, कृष्ण कुमार सैनी, सुनील शर्मा, अजरा कोमल, जिगर श्रीवास्तव, दिक्षा सिंह, सीमा चैहान, राकेश सैनी, भारत भूषण, संतोश कुमार चन्द्रा, मनोज धिमान, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!