धर्मनगरी हरिद्वार मे कोविड 19 के चलते जन्माष्टमी का त्यौहार फीका,देखे वीडियेा,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
कनखल के प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर की वीडियो देंखे।
आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है धर्म नगरी हरिद्वार में इस बार जन्माष्टमी का पर्व फीका सा नजर आ रहा है । कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने मंदिरों में भीड़ ना जमा करने को लेकर सभी मंदिर , अखाड़ो को निर्देश जारी किए हैं जिसकी वजह से अधिकतर अखाड़ों और मंदिरों में इस बार झांकियां नहीं लगाई गई है । कनखल के प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर जहां पर हर साल जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता था, इस बार वहां पर भी श्रद्धालुओं की कमी देखी जा रही है ,हर साल होने वाले धार्मिक आयोजन,भजन कीर्तन इस बार नहीं किया जा रहा है। कुछ सरकारी पाबन्दी और कुछ कोरोना के डर से श्रद्वालु इस घर घरो मे ही रह कर जन्माष्टमी का त्यौहार मना रहे हेै ।