ग्राम प्रधान ने कब्जाई पंचायत की जमीन,किया पक्का निर्माण, रक्षक बना भक्षक,जानिए मामला
हरिद्वार के ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी के ग्राम प्रधान ने पंचायत की ही जमीन पर कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण कर दिया है। ग्राम प्रधान के कब्जा करने के मामले की शिकायत दिवाकर पुत्र यशपाल निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी ने जिलाधिकारी से की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ ।
शिकायत में बताया गया की खसरा संख्या 165 की रजिस्ट्री करने के बाद पंचायत के खसरा संख्या 166 की भूमि पर कब्जा करके प्रधान ने पक्का निर्माण कर लिया है ।जांच में मामला सही पाया गया, इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने संपत्ति को सील कर दिया था ,
सोमवार को डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए पहुंची तो दबंग प्रधान और उसके सहयोगी जिला पंचायत सदस्य ने अपनी दबंगई दिखाते हुए विरोध किया, पर्याप्त पुलिस फोर्स ना होने के चलते राजस्व विभाग की टीम वापस लौट आई । अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे को जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा।