आर्य समाज बीएचईएल हरिद्वार का 60वाँ वार्षिक उत्सव एवं 150वाँ आर्य समाज का त्रिद्विवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ सम्पन्न…
हरिद्वार। आर्य समाज बीएचईएल हरिद्वार का 60वाँ वार्षिक उत्सव एवं 150वाँ आर्य समाज का त्रिद्विवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में यज्ञ ब्रह्मा आचार्य योगेष शास्त्री वैदिक विद्वान डॉ. महावाीर अग्रवाल के शुभ-आशीर्वचन रहें। तीनो दिन के कार्यक्रम में भजनोंपदेषक संगीतरत्न कुलदीप भास्कर (करनाल) द्वारा अपने वैदिक भजनों से सबको संगीतमय बनाया एवं भजनों के माध्यम से ही वैदिक धर्म का प्रचार-प्रसार किया। यज्ञ कार्यक्रम में वेदवाठी डॉ. संध्या द्वारा वेद मंत्रो का उच्चारण एवं वैदिक भजन-गायन से उपस्थित लोगों को संदेश दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन संरक्षक ओ.पी. बत्रा द्वारा किया गया। आर्य समाज बीएचईएल के मंत्री राकेश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह द्वारा सभी सदस्यों के सहयोग से इस त्रिदिवसीय वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को आयोजित किया। व्यवस्था में विशेष सहयोग के लिए नवीन कुमार, देवेन्द्र कुमार चौहान, मंयक कुमार, जितेन्द्र कुमार, सतीष कुमार, लवलेश पाण्डेय, मनोज कुमार, अमरनाथ सैनी एवं आर्य समाज भेल के समस्त सेवक परिवारो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड के प्रधान देवेन्द्र प्रसाद यादव मुख्य अतिथि एवं राकेश माणिकटाला (जी.एम. भेल नोएडा) विशिष्ट अतिथि यजमान रहे। हरिद्वार जिला सभा के प्रधान डॉ. श्याम सिंह एवं प्रान्तीय सभा के महामंत्री चन्द्र प्रकाश कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। आर्य समाज दिल्ली, कोटद्वार, ज्वालापुर एवं हरिद्वार जिले की अन्य आर्य समाजों से वरिष्ठ आर्य बन्धु कार्यक्रम में पहुचे। नगर के अन्य संस्थाओ के वरिष्ठ महानुभाव अतिथि एवं जाने माने समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा उपस्थित रहे एवं उदार मन से आर्य समाज बीएचईएल की सराहनीय गतविधियों को प्रशंसा की एवं अपना सहयोग दिया। गुरूकुल कागड़ी विष्वविद्यालय के आचार्य विद्वान भी कार्यक्रम में शामिल रहें। कार्यक्रम में गत् 02 वर्ष के कार्यकाल में आर्य समाज बीएचईएल के 18 नये सदस्य बने आर्य बन्धुओं को सपरिवार सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तीनो दिनों की व्यवस्था में गिरधारी लाल चंदवानी परिवार का सहयोग रहा।