रात में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा हाथी,ट्रेन की स्पीड को भी करना पड़ा धीमा,देखें वीडियो
हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला जारी है। बीती रात ज्वालापुर में एक जंगली हाथी रेलवे ट्रैक पर आ धमका। रेलवे ट्रैक पर हाथी को देखकर वन विभाग और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
हाथी का पीछा कर रही वन विभाग की रेलवे ट्रैक टीम ने तुरंत रेल प्रशासन से संपर्क साधकर कॉशन लिया और ट्रेन की गति को धीमा कराया। कड़ी मशक्कत के बाद वनमर्मियों ने हाथी ट्रैक से नीचे खदेड़ा। तब फिर से ट्रेन को धीमी गति से चलाया गया।
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथियों को रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने के लिए रेलवे ट्रैक टीम लगाई गई है। बीती रात हाथी आने के बाद रेल प्रशासन से संपर्क साधा गया और कॉशन लिया गया। जब हाथी को सुरक्षित जंगल में खदेड़ा गया तब कॉशन हटाकर रेलवे ट्रैक सुचारू कराया गया। …..