प्रेसवार्ता के बाद सुराज सेवा दल के निशाने पर आए यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव, गलत बयानबाजी का आरोप लगाकर रमेश जोशी ने मांगा दर्जनों सवालों का जवाब
देहरादून । सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों ने अनिल कुमार प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिये गये झूठे बायानों एवं गलत बयानबाजियों से पत्रकार बन्धुओं को भ्रमित किये जाने के सापेक्ष प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन किया गया। इस पर मैं श्री अनिल कुमार प्रबन्ध निदेशक यू०पी०सी०एल० से पत्रकार बन्धुओं के माध्यम से निम्न प्रश्न पूछना चाहता हॅू –
1. मै0 आषीश ट्रांस पावर प्रा०लि० को फर्जी बेलेंस शीट जहाँ पर कम्पनी द्वारा पिटकुल में बेलेंस शीट रू0 317.79 लाख दर्शायी गई है जबकि उसी अवधि मे कम्पनी से रेजिस्टार ऑफ कम्पनी में बेलेंस शीट रू0 13.59 लाख दर्शाई गई है एवं दो फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर श्री अनिल कुमार द्वारा पिटकुल में करोडों रू० के टेण्डर क्यों दिये गये ?
2. पूरे भारत वर्ष में मै० आषीश ट्रांस पावर प्रा०लि० जैसी फर्जी कम्पनी में ही अपने टॉपर बेटे को इंटर्नशिप क्यों कराई ?
3. श्री अनिल कुमार के बेटे को 2015 में रू0 40 हजार के भी अधिक की इंटर्नशिप फीस सिर्फ 1.5 माह में 4 बार किस नियम के तहत उनके खाते में डाली गई?
4. जब श्री अनिल कुमार से मै० आषीश ट्रांस पावर प्रा०लि० से सम्बन्धित सूचना मांगी गई थी तो सूचना क्यों नहीं दी गई? जबकि सूचना आयोग द्वारा श्री अनिल कुमार पर रू0 25000 की पेन्लटी भी लगाई गई।
5. श्री कमल कांत मुख्य अभियंता सी०एण्ड आर0 द्वारा अपने पत्र सं0 210 दिनांक 16.04.2015 द्वारा श्री अनिल कुमार को यह अवगत करा दिया था कि मै० आषीश ट्रांस पावर प्रा०लि० फर्जी कम्पनी है तो इस पत्र पर इनके द्वारा क्या कार्यवाही की गई ?
6. मै0 ईशान इंटरप्राइजेज द्वारा पिटकुल में निविदा प्राप्त करने हेतु तीन डी०डी० अपने ही बैक खाते से बनवाये तथा श्री अनिल कुमार की सहायता से टेण्डर प्राप्त भी कर लिये गये इस पर क्या कार्यवाही हुई ?
7. श्री अनिल कुमार की जब मेरे द्वारा लिखित शिकायत की गई तो इन्होने मै० ईशान इंटरप्राइजेज के माध्यम से मुझे कानूनी नोटिस दिया गया और जब मेरे द्वारा उसका तगडा सा जवाब दिया तो फिर वह आज तक क्यों चुप है?
8. मै0 आई0एम0पी0 को एल 2 होते हुए भी एल 1 बनाकर खराब क्वालिटी के टासफॉर्मर क्यो खरीदे गये? जबकि श्री बी०एस०पांगती अधिशासी अभियंता द्वारा समय पर ही अवगत करा दिया गया था कि टासफॉर्मरों की गुणवत्ता सही नहीं है। मै० आपके माध्यम से श्री अनिल कुमार को चुनौती देता हॅू कि आज भी वह श्रीनगर उपसंस्थान में लगे टासफॉर्मर में डलवाये गये तेल की मात्रा की जॉच करा ले तो सारा का सारा दूध का दूध एवं पानी का पानी हो जाएगा जिस पर होने वाला खर्च मैं वहन करने का तैयार हूँ।
9. श्री अनिल कुमार द्वारा यह कहा गया है कि आई0आई0टी0 रूडकी एवं सी०पी०आर०आई बैंग्लौर द्वारा आई0एम0पी0 के टासफॉर्मर की गुणवत्ता के प्रकरण पर क्लीन चिट दी जा जुकी है तो वह मुझे आई0आई0टी0 रूडकी एवं सी०पी०आर०आई बैंग्लौर की उस रिपोर्ट की प्रति उपल्बध करवा दे जिस पर यह लिखा हुआ है।
10. श्री अनिल कुमार द्वारा पिटकुल में एक महिला अवर अभियंता का उत्पीडन किया गया परन्तु आज तक उस प्रकरण पर फाइनल जॉच क्यो नहीं करवाई गई है?
11. पिटकुल में बनाई गई जॉच समिति ने भी श्री अनिल कुमार को दोषी पाया है परन्तु वर्तमान तक श्री अनिल कुमार पर शासन द्वारा क्या कार्यवाही की गई?
श्री अनिल कुमार का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है एवं हमेशा गैर कानूनी कार्य यह करते है परन्तु भुगतना किसी अन्य अधिकारी को पडता है। कुछ प्रकरण जो मुझे पता हैं वह मैं आपका बताना चाहता हूँ जिसके बाद आपको यह पता चल जाएगा कि श्री अनिल कुमार किस प्रकार के व्यक्ति हैं- 1. श्री अनिल कुमार द्वारा पिटकुल में एक महिला अवर अभियंता का उत्पीडन किया गया परन्तु बदनाम पिटकुल के त्तकालीन प्रबन्ध निदेशक एंव निदेशक मा०सं० को किया गया कि इन लोगों ने श्री अनिल कुमार को घूस लेकर बचाया गया है।
2. श्री अनिल कुमार द्वारा मै० आई०एम०पी० से गलत तरीके से टासफॉर्मरों को खरीदा गया परन्तु श्री बी०एस०पांगती अधिशासी अभियंता की निलम्बित करा गया, श्री विकास शर्मा को अधीक्षण अभियंता से अधिशासी अभियंता बनवा दिया गया, श्री संजय मित्तल निदेशक परिचालन को इतना परेशान किया गया कि वर्तमान में 02 वर्ष बीत जाने के बाद में उनको पेन्शन का भुगतान नहीं हुआ है एवं यू०पी०सी०एल० में श्री एम०सी० गुप्ता पर गाज गिरवाई गई।
3. इनके बाहुबली होने का इतनी प्रभाव है कि श्री अनिल कुमार प्रबन्ध निदेशक के पद पर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर भी प्रबन्ध निदेशक के पद पर बने हुए हैं परन्तु वर्तमान तक किसी के भी पास उनको दिये गये सेवा विस्तार का आदेश नहीं मिला है।
मैं आपके माध्यम से बताना चाहता हॅू कि मै० आषीश ट्रांस पावर प्रा०लि०, मै० ईशान इंटरप्राइजेज, श्री अनिल कुमार एवं श्री यश राज के बीच कैसा रिश्ता है-
• श्री राजेन्द्र मिमानी की कम्पनी मै० ईशान इंटरप्राइजेज है।
• श्री राजेन्द्र मिमानी के पुत्र श्री आशीश मिमानी की कम्पनी मै० आषीश ट्रांसपावर प्रा०लि० है। • श्री अनिल कुमार प्रबन्ध निदेशक यू०पी०सी०एल० हैं जो कि वर्ष 2015 में मुख्य अभियंता क्रय एवं अनुबन्ध पिटकुल थे जहाँ से उक्त दोनों कम्पनियों को श्री अनिल कुमार द्वारा गलत तरीके से करोडो रू0 के टेण्डर दिलवाये गये।
• श्री अनिल कुमार प्रबन्ध निदेशक यू०पी०सी०एल० के पुत्र श्री यश राज हैं जिनको मै० आषीश ट्रांस पावर प्रा0लि0 में इंन्टर्नशिप दिखा कर रिश्वत के पैसों को खाते में लिया गया है।
यदि में गलत हूँ तो श्री अनिल कुमार मेरे सामने लाइव डिबेट कर लें मैं इसके लिये तैयार हूँ। मैं सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के माध्यम से शासन एवं यू०पी०सी०एल० से श्री अनिल कुमार प्रबन्ध निदेशक के सेवा विस्तार से सम्बधित टिप्पणी एवं आदेश एवं सेवा विस्तार के आदेश की प्रति प्राप्त करने हेतु आवेदन करने जा रहा हॅू जिसके बाद में माननीय न्यायालय के पास याचिका भी दायर करूंगा।
इस कार्यक्रम में श्री रमेश जोशी प्रेदेश अध्यक्ष सुराज सेवा दल के साथ श्री देवेंन्द्र बिष्ट, श्रीमती कावेरी जोशी, श्री हिमांशु धामी, श्री ललित, श्री विजन्दर, श्रीमती मोनिका, श्री महरबान, श्री शिवम, श्री शाहआलम, श्री अजय मोर्या, श्री इंतजार, श्री अतीश मिश्रा, श्री नफीस, श्री साबिर राणा, श्री उसमान, श्री सलमान, श्री रिंकू, श्री मोनू, श्री सेंडी, श्री अमन, श्री आशीश श्री सूरज, श्रीमती पूजा नेगी, श्रीमती नीतू सहित कई कार्यकर्ता शामिल
रहे ।