वाइब्रेंट देहरादून में 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है तीन दिवसीय एशिया अग्रि, हॉर्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी
देहरादून। आज की दौड़भाग वाली जीवन शैली में जैविक उत्पादों की क्या महत्ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आगामी 4,5 ओर 6 अक्टूबर को बन्नू ग्राउंड में एक एशिया अग्रि, हॉर्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के अलग अलग कोने ने आई करीब 150 कंपनियों के साथ साथ भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के विभाग भी भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी में कृषि, बागवानी से संबंधित जानकारी के साथ साथ सरकारी विभागों द्वारा जनता के हित मे चलाई जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
आगामी 4 अक्टूबर से देहरादून के बन्नू ग्राउंड, रेसकोर्स में शुरू होने जा रही प्रदर्शनी के विषय मे अधिक जानकारी देते हुए भारत मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में लगभग 150 स्टाल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में देश के अलग अलग राज्यो से जैविक और आयुर्वेद उत्पाद बनाने वाली कंपनियां प्रतिभाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के साथ साथ हमारे जीवन में जैविक उत्पादों की महत्ता के विषय पर सेमिनार भी आयोजित किये जायेंगे। प्रदर्शनी के 150 स्टालों में मुख्य रूप से हिन्द हर्बल एंड ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड, झंडू ग्रुप, सीसीएएफ, उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी, ओनली एंड सुरेली ऑर्गेनिक, कीवी किसान, पतंजलि ऑर्गेनिक, मीर क्लेन्फ़ेलस लिमिटेड, प्लेनेट हर्ब्स लाइफ साइंस, विराज पसिल्लिवम सम्सरो, एचजी सोलर, सीएसआईआर, सर्वे ऑफ इंडिया, कोयर बोर्ड ऑफ इंडिया, आईसीएआर, एमएसएमई डिपार्टमेंट उत्तराखंड, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, हर्बल एंड रिसर्च डेवेलपमेंट मिनिस्ट्री आदि भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी से उत्तराखंड में निवेशकों को प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से विजय सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती उत्तराखंड, राहुल देव, प्रदेश संयोजक भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ, उत्तराखंड शामिल रहें।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सिडकुल इंटरप्राइजेज वेलफेयर एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, पिटबुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, हरिद्वार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर,आर एस एस आई ए, बी आई ए, लघु उद्योग भारती आदि एसोसिएशन का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 04 अक्टूबर शुक्रवार को देहरादून के बन्नू ग्राउंड में सुबह 10:00 बजे होगा, जिसमें मुख्य मंत्री के प्रीतिनिधि के रूप में श्री विनय रोहिल्ला, उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन उत्तराखंड सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा तीन दिन के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विधायक भी बतौर अथिति मौजूद रहेंगे।