राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर- हरिद्वार में अंग्रेजी विभाग ने किया “वैल्यू एडेड कोर्स ” ” प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एण्ड पर्सनलिटी डेवलपमेंट विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर- हरिद्वार में अंग्रेजी विभाग द्वारा “वैल्यू एडेड कोर्स ” ” प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एण्ड पर्सनलिटी डेवलपमेंट विषय पर एक सर्टिफिकेट कोर्स का सफल आयोजन किया जा रहा है,आज चौथे दिन प्रो० रीता सचान, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर – हरिद्वार द्वारा आज के मुख्य वक्ताओं डा.सलोनी शर्मा ,सहायक प्राध्यापक ,अंग्रेजी विभाग, पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रोहाल्की हरिद्वार एवं डा. निशा चौहान, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग , हरिओम सरस्वती स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धनौरी, हरिद्वार को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया ।

डा. मुकेश कुमार गुप्ता विभागाध्यक्ष अंग्रेजी राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार द्वारा वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डा.सलोनी शर्मा ने छात्र छात्राओं को ऐतिहासिक ज्ञानवर्धक कहानियों के साथ “साफ्ट स्किल्स” “व्यावहारिक कौशल ” के विषय में विस्तार से बताया।

डा.निशा चौहान द्वारा छात्र छात्राओं को वर्तमान समय में विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में “व्यावहारिक कुशलता” की आवश्यकताओं से अवगत कराया !
प्राचार्य प्रो रीता सचान द्वारा वक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर डा.अनिल कटियार, डा.अनिल कुमार,डा. मुकेश कुमार गुप्ता, डा.कविता, अमित कुमार शर्मा , श्रीमती पूनम, श्री विशाल बिष्ट , अब्दुल रहमान, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!