अस्पताल में डॉक्टर की दबंगई का वीडियो वायरल,गाली गैलोच और एंबुलेंस के शीशे भी तोड़ दिए,पुलिस वालो को बोले जाओ यहां से ,क्या कर लोगे,देखें वीडियो
– हरिद्वार के जिला अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने शराब के नशे में एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ अभद्रता की तो हंगामा खड़ा हो गया। सुबह के वक्त इमरजेंसी से मरीज को ले जाने को लेकर डॉक्टर गोपाल गुप्ता ने 108 एंबुलेंस ड्राइवर के साथ पहले अभद्रता और फिर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद डॉक्टर ने एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिया। जिससे गुस्साए है एंबुलेंस ड्राइवर्स ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। सूचना पाकर सीएमओ आरके शर्मा भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर गोपाल गुप्ता को सस्पेंड कर दिया। घटना के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें डॉक्टर गोपाल गुप्ता लोगों और पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए और धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।