युवाओं का मार्गदर्शन करेगी युवा धर्म संसद -पंडित अधीर कौशिक।
हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में 13 और 14 को पतंजलि में होने वाली युवा धर्म संसद की सफलता के लिए हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से युवा धर्म संसद युवाओं का मार्गदर्शन करेगी। युवा पीढ़ी में देश भक्ति का जज्बा पैदा होना चाहिए। वीर शहीदों एवं महापुरूषों के पदचिंन्हों पर चलकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें। युवा पीढ़ी देश के लिए प्रेरणास्रोत बने। स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाकर देश की तरक्की में योगदान दें। देश भक्त एवं वीर शहीदों के इतिहास को युवा पीढ़ी को पढ़ना चाहिए। युवा पीढ़ी ही देश की रीढ़ की हड्डी है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि युवा धर्म संसद मां गंगा के आशीर्वाद सफलता के नए आयाम रचेगी। महान पुरूषों के विचारों का आत्मसात करना जरूरी है। इस दौरान अभिनव सिंह राजपूत, आचार्य वागीश, आशुतोष मिश्र, माधव झा, शिवम पाण्डेय, अभिनव शंकर, हिमांशु उपाध्याय, सूर्यकांत, अभिषेक मिश्र, अमन पाण्डेय, नवनीत, प्रियांशु, सृजन जायसवाल, बृजमोहन शर्मा, कुलदीप शर्मा, विष्णु भारद्वाज, अमित शर्मा, चमन गिरी, संजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।