एनयूजे ज़िला इकाई ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य से की मुलाक़ात।
रानीखेत (सतीश जोशी) नेशनल यूनियन ऑफ़ ज़र्नलिस्ट्स इंडिया की अल्मोडा इकाई ने ज़िलाध्यक्ष सतीश जोशी ने यूनियन के पत्रकारों के साथ वन विश्राम गृह कालिका में पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के सदस्य दिनेश जोशी से मुलाक़ात की। उन्होंने तहसील स्तर पर पत्रकारों की मान्यता प्रक्रिया को शिथिल बनाने, ग़ैर मान्यता प्राप्त पूर्णकालिक पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा एवं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अतिशीघ्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम उठाने के लिए अपने स्तर से प्रयास को लेकर मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य से अपील की। इस दौरान पत्रकारों द्वारा दिनेश जोशी का स्वागत भी किया गया। उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के सदस्य जोशी ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों के उत्थान एवं सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार भविष्य में कई योजनाएँ लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने पत्रकारों की सभी समस्याओं को अपने स्तर से सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं ज़िला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, ज़िला उपाध्यक्ष गोपाल नाथ गोस्वामी, यशपाल भट्ट, समित अग्रवाल, पृथ्वी राज सिंह, राजू पंत आदि मौजूद रहे।