भरभरा कर हाईवे पर गिरा पहाड़, हाईवे बंद, देखें वीडियो…
उत्तराखण्ड। विकासनगर में दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे कालसी जुड्डो मोटर मार्ग से लेंड स्लाइड की भयावह तस्वीरें सामने आई है, जिसमें आप पहाड़ी से गिरते बोल्डर के साथ पूरी पहाड़ी को भरभरा कर गिरते देख सकते हैं। पहाड़ के दरकने से यातायात पूर्णतया बाधित हो गया है जिसे सुचारू करने के लिए जद्दोजहद जारी है पहाड़ दरकने की यह तस्वीरें भयावह इसलिए भी है कि इसी जगह कल पीडब्ल्यूडी के एक कर्मी का रेस्क्यू किया गया था। गनीमत यह रही कि पीडब्ल्यूडी कर्मी इस लेंड स्लाइड की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।