डॉ. मनु शिवपुरी के नेतृत्व में दैवीय आपदा में पीड़ित गांव के निवासियों के लिए राहत सामग्री की गई वितरित…

उत्तराखण्ड / / टिहरी गढ़वाल / हरिद्वार। मनु- मन की आवाज फाउंडेशन एवम् अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एम्बेसडर (उत्तराखंड) डॉ. मनु शिवपुरी के नेतृत्व में टिहरी गढ़वाल के बुढ़ाकेदार के तिनगढ़ गांव में आई भीषण दैवीय आपदा में आपदा से पीड़ित गांव के निवासियों के लिए अस्थाई राहत शिविर विनकखाल में राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री में कम्बल, साड़ी, बर्तन, सूट, पैंट, शर्ट जैसी आवश्यक सामाग्री वितरीत की गई। सहयोग करने वालों में हरिद्वार की टीम में विपिन सैनी प्रदेश कार्यक्रम संयोजक, बिजनौर (मनु-मन की आवाज फाउंडेशन), एडवोकेट अर्क शर्मा प्रदेश सचिव, संजीव बलियान जिला अध्यक्ष हरिद्वार, रामस्वरूप रतूड़ी जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार, नितिश रेहान जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार, मधुर मोहन वर्मा जिला उपाध्यक्ष (मनु-मन की आवाज फाउंडेशन) हरिद्वार, अमित रतूड़ी जिला सलाहकार (मनु मन की आवाज फाउंडेशन) हरिद्वार, लक्ष्मी प्रसाद जोशी हरिद्वार।
मनु मन की आवाज फाउंडेशन के सहयोग के लिए तिनगढ़ के ग्राम वासियों ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया। मनु शिवपुरी के संगठन में राम स्वरूप रतूड़ी एवम् अमित रतूड़ी, लक्ष्मी प्रसाद जोशी का मुख्य सहयोग रहा।
इसके साथ आदित्य नारायण जोशी जिला अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल, कुलदीप सकलानी, गिरीश नौटियाल, शिव सिंह असवाल, ओमप्रकाश नौटियाल, मोहन लाल भट्ट, प्रदीप जोशी, राजपाल पंवार, विनोद घिल्डियाल, शम्भू प्रसाद ने मनु – मन की आवाज फाउंडेशन की टीम का वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया।
मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा, राम स्वरूप रतुड़ी, अमित रतूड़ी, विपिन सैनी, मधुर मोहन शर्मा, संजीव बालियान, अर्क शर्मा, नीतीश रेहान, मनीषा शर्मा, ललित मोहन बगडोलिया, अनिता गोयल, नविता गोयल एवम् सनी मल्होत्रा का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!