किसानों के चालान काटने से आग बबूला हुए किसान नेता, परिवहन कर अधिकारी के साथ की धक्का मुक्की, वीडियो वायरल…

हरिद्वार। रुड़की एआरटीओ कार्यालय के बाहर माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने परिवहन कर अधिकारी के साथ जमकर धक्का मुक्की कर दी। वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर नेताओं ने परिवहन कर अधिकारी को पकड़ लिया और खींचातानी कर अपने साथ ले जाने लगे। पुलिस ने बमुश्किल परिवहन कर अधिकारी अनिल नेगी को भाकियू नेताओं के कब्जे से छुड़ाया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दिया। किसानों का आरोप था कि पिछले कई दिनों से आरटीओ कार्यालय की टीम किसानों के वाहनों को पकड़कर उनके चालान काट रही है। नारेबाजी कर हंगामा करते हुए किसानों ने चालान का विरोध जताया। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी अनिल नेगी को किसान नेताओं ने पकड़ लिया और खींचातानी करते हुए अपने साथ ले जाने लगे, जिसके बाद मौके पर मौजूद सिविल लाइंस कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा, हैड कांस्टेबल गुलशन और प्रवीन आदि पुलिसकर्मियों ने मशक्कत करते हुए किसान नेताओं के कब्जे से परिवहन कर अधिकारी को छुड़ाया।

वहीं इस पूरे मामले में उप संभागीय परिवहन अधिकारी एल्विन रॉक्सी ने कहा कि आज किसान यूनियन तोमर ने एआरटीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था जिसके दौरान किसान नेताओं ने बहुत उग्र प्रदर्शन किया था जोकि सही नही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान परिवहन कर अधिकारी के साथ खींचातानी भी की गई और अभद्रता की गई जिसके बाद ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा कि ज्ञापन की समस्याओं का संज्ञान लिया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के साथ अभद्रता की गई है उनसे वार्तालाप करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!