आईसीएआई हरिद्वार शाखा ने शिव भक्त कांवड़ियों को किया छाछ वितरण…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला के अवसर पर गुरुवार को आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) हरिद्वार शाखा ने कांवड़ियों के लिए छाछ (मट्ठा) वितरण का आयोजन किया। इस पुनीत कार्य का उद्देश्य कांवड़ियों की यात्रा को अधिक सुखद और स्वस्थ बनाना था, जो कि शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है।
इस अवसर पर आईसीएआई हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष, सीए गिरीश मोहन ने सामाजिक जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के रूप में, हमारा दायित्व केवल वित्तीय सलाह देने तक सीमित नहीं है। हमें समाज और राष्ट्र के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। धार्मिक आयोजनों में भागीदारी और कांवड़ियों जैसे भक्तों की सेवा करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”
इस कार्यक्रम में कई सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें सीए प्रभोध कुमार जैन, सीए वासु अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए अनमोल गर्ग, सीए योगेश भटिजा आदित्य मोहन, और अंकित सोनी शामिल थे। सभी ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और कांवड़ियों की सेवा की।