नगर आयुक्त वरूण चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक
हरिद्वार : नगर आयुक्त वरूण चौधरी की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि फ्लड प्लेन चिन्हीकरण एवं रिवर बैड अतिक्रमण चिन्हीकरण की कार्यवाही सम्बन्धित टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण करते हुए 15 दिन के भीतर सुनिश्चित किया जाये। घाटो, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पूजा सामग्री एवं कूड़ा व गन्दगी को गंगा नदी में डालने से रोकने के लिए घाटों तथा पुलों के साथ ही विभिन्न सार्वजिनक स्थानों पर पोस्ट एवं बैनर लगाने के निर्देश नगर निगम को दिये। उन्होंने यूपी सिंचाई विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये कि सम्बन्धित क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित किया जाये। इसके साथ ही हरकी पौड़ी क्षेत्र में आवंटित दुकानों, गंगा में खण्डित मूर्तियों के विसर्जन सहित विभिन्न बिन्दुओं एवं पिछले बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, अपर जिलाधिकरी पीएल शाह, दीपेन्द्र सिंह नेगी, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनीष दत्त, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव, अधिशासी अभियंता लोनिवि सुरेश तोमर, अधिशासी अभियंता सिंचाई मन्जू, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.योगेश शर्मा, समिति सदस्य रामेश्वर गौड़, मनोज निषाद आदि उपस्थित थे।