निर्मल संतपुरा आश्रम में जयेष्ठ महीने की संक्रांद पर आयोजित किया गया कार्यक्रम…
हरिद्वार / कनखल। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम के गुरुद्वारे में जयेष्ठ महीने की संक्रांद पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हाई स्कूल और इंटर में उत्तीर्ण हुए बच्चों को उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरुद्वारे में प्रत्येक महीने की सक्रांत पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होता है। इस महीने भी कार्यक्रम आयोजित कर रहरास साहिब पाठ, शबद कीर्तन, कथा का श्रवण श्रद्धालुओं ने किया साथ ही उत्तीर्ण बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार वितरित कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्हें समय समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे अन्य बच्चों में भी पढ़ाई, खेलकूद के प्रति जागरूकता बने। उन्होंने बताया कि गुरु अर्जुन देव के शहीदी पर्व को समर्पित सुखमनी साहिब पाठ की लड़ी 15 मई से 09 जून तक आयोजित की जा रही है। सम्मानित होने वालों में जसमीत कौर, अंकुर शर्मा, सतनाम सिंह, शुभ हांडा, आशी शर्मा, जिया अरोड़ा, नमनदीप कौर, रश्मीत कौर, दक्ष मेहता शामिल हैं। कार्यक्रम में संत मंजीत सिंह, संत त्रिलोचन सिंह, हरविंदर सिंह, रिंकू सिंह, महेंद्र सिंह, डॉ. शीलू, परमिंदर सिंह गिल, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, रमणीक सिंह, मनप्रीत सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।