एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन…
हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित हुई 5000 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में जाॅनी कश्यप ने ने प्रथम, तरूण उपाध्याय ने द्वितीय व शशांक चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3000 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में प्रीति कुमार ने प्रथम, तनीशा शर्मा ने द्वितीय व नंदिनी सेठ तथा दीक्षा पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में आलोक कुमार ने प्रथम, सिद्धार्थ पंत ने द्वितीय व तरूण उपाध्याय तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में आशीष ने प्रथम, जाॅनी कश्यप ने द्वितीय व अमन राजौरिया तृतीय स्थान प्राप्त किया।चक्का फेंक (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में प्रीति ने प्रथम, कीर्ति ने द्वितीय व नंदिनी सेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में ओजस कोठारी ने प्रथम, नीरज कुमार ने द्वितीय व सिद्धार्थ पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में दीक्षा पंत ने प्रथम, उर्वशी ने द्वितीय व तनीषा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
प्राचार्य डाॅ. बत्रा ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम के खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, खेलकूद प्रशिक्षक मनोज मलिक, खेलकूद प्रशिक्षु मधुर अनेजा व रंजीता के सक्रिय सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
काॅलेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि छात्राओं ने बताया कि अमन राजौरिया तथा वंश अनेजा को 5000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में उनकी खेल की भावना को देखते हुए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिताओं को सफल कराने में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, आस्था आनन्द, श्रीमती कविता छाबड़ा, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, विनीत सक्सेना, दिव्यांश शर्मा, भव्या भगत, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनोज सोही, डाॅ. लता शर्मा, मोहन चन्द पाण्डेय, होशियार सिंह चौहान, हेमवती, राजकुमार, संजीत कुमार आदि द्वारा किया गया।