दीपावली के मौके पर मिलावट खोर सक्रिय, खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने चार कुंतल मिलावटी पनीर पकड़ा, जानिए…
हरिद्वार। त्योहारी सीजन में पनीर और मावे की मांग बढ़ने पर मिलावट खोरी का धंधा जोरों पर चल रहा है। हरिद्वार में आज शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चार कुंतल नकली पनीर पकड़ा। लक्सर से देहरादून नकली पनीर ले जाए जाने की सूचना पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की। जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास सुबह करीब 4:00 बजे पनीर ले जा रही गाड़ी को रोका गया और ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर माल का बिल नहीं दिखा सका। जिसके टीम ने जांच लैब भेजने के लिए पनीर के सैंपल लिए और 04 कुंतल पनीर को गड्ढे में दबाकर नष्ट कर दिया। आपको बता दें कि दीपावली के मौके पर बाजार में नकली पनीर और मावे का कारोबार कई गुना बढ़ जाता है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम.एन. जोशी का कहना है कि मिलावट खोरी और सब स्टैंडर्ड खाद्य पदार्थ के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।