हेमलता पंत के निधन पर सक्षम के पदाधिकारियों एवं दिव्यांग संगठनों ने जताया शोक…

हल्द्वानी। गुरुवार को समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत की धर्मपत्नी स्व. हेमलता पंत का उनके बसंत विहार मुखानी स्थित आवास पर पीपलपानी कार्यक्रम आयोजित किया गया। हेमलता पंत का 03 सितंबर को निधन हो गया था। पीपलपानी कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में सक्षम के पदाधिकारियों एवं कई दिव्यांग संगठनों और समाज के गणमान्य लोगो ने भाग लेकर हेमलता पंत के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हरिद्वार से आए देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सक्षम के हरिद्वार जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि सक्षम को आगे बढ़ाने में हेमलता पंत का काफी योगदान है। उन्होंने 2021 में हरिद्वार में हुए नेत्र महाकुंभ में स्वयं बीमार होते हुए भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उनका समाज में योगदान अनुकरणीय, प्रशंसनीय एवं अविस्मरणीय है।

देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता एवं सक्षम की हरिद्वार सह जिलाध्यक्ष सोनिया अरोड़ा ने ललित पंत के नाम संगठन पैड पर लेटर लिखकर हेमलता पंत के निधन पर शोक जताया। सोनिया अरोड़ा ने कहा कि उनके निधन से सक्षम को अपूर्णीय क्षति हुई है, उनकी जगह कोई नही ले सकता है। शोक सभा में देवभूमि बधिर एसोसिएशन से हल्द्वानी जिले के मूक बधिरजन समीर शर्मा, हेमंत नेगी, मनोज कुमार, महेंद्र सिंह खाती, नवीनचंद्र पंत और दीपक भंडारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वही सक्षम की ओर से प्रांत संरक्षक ललित उप्रेती, सविता प्रकोष्ठ प्रांत प्रमुख जया भंडारी, सविता प्रकोष्ठ जिला प्रमुख नीरा तिवारी, नैनीताल जिला सचिव लता पंत, कैलाश पंत, नरेंद्र पंत, जिलाध्यक्ष चंपावत हिम्मत सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!