सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकली तिरंगा यात्रा…
हरिद्वार। सोमवार को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार से आरम्भ होकर, स्वर्ण जयंती पार्क, फाउंड्री गेट होते हुए वापस ATC हरिद्वार आई।
तिरंगा यात्रा के दौरान सभी प्रतिभागियों का जोशोखरोश देखने लायक रहा। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जय जवान-जय किसान जैसे देश भक्ति के गगनभेदी नारों से माहौल गुंजायमान रहा। बीच-बीच मे स्थानीय लोग भी तिरंगा में सम्मिलित होते रहे।
आज बड़े हर्सोल्लास से उपप्रधानाचार्या ATC/SP जीआरपी अरुणा भारती के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मोहनलाल पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण, निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक प्रीतम सिंह, RI जीआरपी विपेंद्र चौधरी जीआरपी, RI ATC नरेश जखमोला, थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज कुमार, उ.नि. मनोज नेगी, उ.नि. अशोक कुमार, उ.नि. ममता गोला, उ.नि. निशान्त कुमार, उ.नि. संजय गौर, उ.नि. गीता पांडेय, अपर पुलिस उपनिरीक्षक के अलावा अपर पुलिस उपनिरीक्षक के192 प्रशिक्षुगण सहित जीआरपी हरिद्वार के अधिकारी/जवानों एवं ATS के कमांडो के द्वारा प्रतिभाग किया गया।