उत्तराखंड पुलिस को लेकर विवादित पोस्ट पर भड़के अरुण भदोरिया, कार्यवाही को लेकर पुलिस महानिदेशक को भेजा शिकायती पत्र, कानूनी नोटिस भी भेजा
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। पशुओं के संरक्षण और संवर्धन को लेकर एनजीओ चलाने वाली पूजा बहुखंडी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं ,दरअसल पूजा बहुखंडी ने उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों के संबंध में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट लिखकर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कई तरह के अनर्गल आरोप लगाए थे, जिसके बाद हरिद्वार जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पुलिस वेलफेयर के लिए निरंतर काम करने वाले अरुण भदोरिया ने पूजा बहुखंडी की इस विवादित पोस्ट पर नाराजगी व्यक्त की है , जिसको लेकर पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र लिखकर पूजा बहुखंडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
अरुण भदोरिया ने पूजा बहुखंडी को कानूनी नोटिस भेजकर उनके द्वारा किये गए इस विधि विरुद्ध कृत्य पर उत्तराखंड पुलिस से नोटिस मिलने के 3 दिन के भीतर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई है, ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की भी चेतावनी दी गई है।
यह है पूजा बहुखंडी की विवादित पोस्ट
अरुण भदोरिया द्वारा पुलिस महानिदेशक को दिए गए शिकायती पत्र और कानूनी नोटिस