हरिद्वार में नियुक्त हुए सब रजिस्टार वीरेंद्र मोहन डोभाल ने लिया चार्ज…
हरिद्वार। हरिद्वार में वीरेंद्र मोहन डोभाल को सब रजिस्टार की जिम्मेदारी मिली है, वीरेंद्र मोहन डोभाल ने आज हरिद्वार तहसील पहुंचकर सब रजिस्टार का चार्ज संभाल लिया है, वीरेंद्र डोभाल की पहली पोस्टिंग 1984 में हरिद्वार में ही हुई थी, बाद में 2003 से 2006 के बीच डोभाल हरिद्वार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बड़े बाबू के रूप में कार्यरत रह चुके हैं, अब उन्हें हरिद्वार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सब रजिस्टार की नियुक्ति मिली है। वीरेंद्र डोभाल बहुत ही व्यवहारिक और कार्य में कुशल अधिकारी हैं।
सब रजिस्ट्रार सुमेर चंद गौतम का ट्रांसफर भगवानपुर तहसील में किया गया है, सुमेर चंद गौतम मधुर व्यवहार के धनी और श्रेष्ठ कार्य कुशलता के अधिकारी हैं। सुमेर चंद गौतम ने अपनी 11 साल की सर्विस हरिद्वार में की है 01 साल काशीपुर को छोड़ दे तो गौतम की अभी तक की नौकरी हरिद्वार जनपद में ही बीती है। अब उनका ट्रांसफर भगवानपुर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में किया गया है, गौतम बहुत अच्छे निशानेबाज हैं उनके ट्रांसफर पर वकीलों ने जोरदार विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी है।