हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का त्यौहार…
हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। मौलाना वाहिद ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कराई। ज्वालापुर के अलावा पंचपुरी की विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की, खुशहाली एवं अमनो चैन की दुआएं मांगी। ईदगाह में नमाज अदा कराने के दौरान मौलाना आरिफ ने कहा कि प्रत्येक मजहब के लोग अपने अपने तौर तरीकों से त्योहारों को मनाते हैं, उन्होंने कहा कि त्यौहार अमन भाईचारे का पैगाम देते हैं। प्यार मोहब्बत के साथ देश की एकता अखंडता बनाए रखें और मिलकर देश को मजबूती प्रदान करें। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी एवं सचिव नईम कुरैशी ने देश एवं प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि हजरत इब्राहिम के समर्पण एवं बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हजरत इब्राहित अपने बेटे इस्माइल को भी खुदा ताला की राह में कुर्बान करने से भी पीछे नहीं हटे और अपने रब की आजमाइश में खरे उतरे थे। हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि अपने पड़ोसियों का विशेष ध्यान रखें गरीब मिस्कीन की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि त्यौहार गंगा जमुनी तहजीब का संदेश देते हैं। एकता भाईचारे का संदेश देते हुए त्योहारों को मनाए। हाजी नईम कुरैशी ने ईद उल अजहा की बधाई देते हुए कहा कि कुर्बानी का दिन है। अपने वतन के लिए भी हर कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए। मुल्क में भाईचारा इत्तेफाक बनाए रखें। देश की उन्नति एकता भाईचारे से ही हो सकती है। देश की उन्नति का मार्ग एक रहने में ही है। उन्होंने जिलाधिकारी, एसएसपी व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का आभार भी जताया। हाजी रफी खान, छम्मा ठेकेदार, इसरार सलमानी ने कहा कि ईद उल अजहा पर्व पर रब का बंदा अल्लाह की राह में कुर्बानी पेश करता है। कुर्बानी का बहुत बड़ा महत्व है। रिश्तेदारों, दोस्तों एवं गरीब असहाय निर्धन लोगों का विशेष ध्यान रखें। पर्व एकता भाईचारे सौहार्द का संदेश देते है। मौलाना आरिफ, सोहेल अख्तर, मास्टर साजिद, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, शाहनवाज अब्बासी, रियाज अंसारी, जाफिर अंसारी आदि ने भी ईद की मुबारकबाद दी।
The festival of Eid-ul-Azha was celebrated with enthusiasm and fervor…