धूमधाम से मनाया गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस…
हरिद्वार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकप्रिय नेता माननीय राहुल गांधी का 52वां जन्मदिवस पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के कार्यालय पर बड़े धूमधाम से केक काट कर मनाया गया।
प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि आज राहुल गांधी की लोकप्रियता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से बर्दाश्त नहीं हो रही इसलिए उनको झूठे मामले में फंसा कर परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता यह बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी बहुत ही सरल हृदय के व्यक्तित्व हैं और देश की प्रगति और उन्नति के लिए शुरू से कार्य कर रहे हैं परंतु वर्तमान केंद्र सरकार उनकी हर बात को विरोध में देखती है और हर समय उनके खिलाफ कोई ना कोई झूठा मामला बनाकर जनता को भ्रमित करती है। अब जनता को केंद्र सरकार की असलियत का पता चल गया है और आने वाले समय में जनता केंद्र सरकार को उखाड़ने का कार्य करेगी।
मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा व प्रदेश सचिव अनिल भास्कर ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हैं उनकी लोकप्रियता केंद्र सरकार से बर्दाश्त नहीं हो रही और केंद्र सरकार उनको बदनाम कर रही हैं तथा जो अपराधिक मामला है ही नहीं उसको जबरदस्ती अपराधिक मामला बनाया जा रहा है। इसको कांग्रेसजन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व युवा अध्यक्ष रविश भटिजा, श्रमिक नेता श्यामसिंह, जिला महासचिव सपना सिंह, दिनेश पुंडीर, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, आकाश बिरला, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद जफर अब्बासी, शुभम अग्रवाल, शैलेंद सिंह एडवोकेट, राजेंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, नवेज अंसारी, रचित अग्रवाल, जाशिद अंसारी, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बड्थवाल, विरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र
गुप्ता, त्रिपाल शर्मा, अंकुर सैनी, मोहन राणा आदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।