विधायक मदन कौशिक के खिलाफ प्रधानमंत्री को पत्र लिखना अखाड़े के महंत को पड़ा भारी, जानिए मामला…
हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायती पत्र भेजना निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर शास्त्री को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। हरिद्वार न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने महंत जसविंदर को कानूनी नोटिस भेजकर कई जवाब मांगे हैं। जवाब ना देने पर उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की चेतावनी भी दी गई है।
दरअसल 11 जून को निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर शास्त्री ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था जिसमें शहर विधायक मदन कौशिक पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। उसके बाद पोर्टल पर खबर पढ़ने के बाद अधिवक्ता अरुण भदोरिया द्वारा हरिद्वार के विधायक की छवि खराब करने और उनके संबंध खलिस्तानियो से बताने को अपने साथ-साथ जनपद और प्रदेश की जनता की भावना को आहत पहुंचना बताकर भदोरिया द्वारा महंत को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
कानूनी नोटिस का मजमून…
महंत जसविंदर सिंह शास्त्री कोठारी श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल द्वारा अपने पत्र दिनांक 11.6.2023 जो उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लिखा गया है कि अखाड़ों का सनातन धर्म के मठ मंदिर व आश्रमों की खुर्द खुर्द हो रही संपत्ति को बचाने के संबंध में के संबंध में जो समाचार पोर्टल में वायरल किया गया था, साथ ही उन्होंने खालिस्तान समर्थक जो अखाड़े की संपत्तियों को खुद बुर्द करना चाहते हैं यह भी अपने पत्र में वायरल किया और पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक मदन कौशिक उन खालिस्तानी के समर्थन में बताते हुए मदन कौशिक के लिए झूठा वायरल किया जिस पर हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने मदन कौशिक के लिए महंत जसविंदर शास्त्री कोठारी को जानकारी देते हुए सन 2002 से मदन कौशिक लगातार हरिद्वार के विधायक रहे हैं और मदन कोशिक को आमजन चाहे वह अमीर हो या गरीब हो, सभी का असीम स्नेह आशीर्वाद मिलता रहा है मदन कौशिक बजरंग दल के पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे उसके पश्चात पहले विधानसभा चुनाव से ही विधायक चुने गए ,मदन कौशिक द्वारा मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर में, भल्ला कॉलेज के पास स्टेडियम इंदौर आउटडोर, राजकीय डिग्री कॉलेज भूपतवाला ,हाईवे रिंग रोड ,अंडर ग्राउंड पानी, गैस पाइपलाइन ,गरीब लड़कियों की शादी अनेकों गरीबों की पेंशन कार्य करने के कारण क्षेत्र के साथ-साथ खुद के साथ साथ समस्त उत्तराखंड वासियों की भावनाएं मदन कौशिक के साथ जुड़ी होनी बताया कर महंत जसविंदर सिंह शास्त्री को कानूनी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है कि जो वायरल पत्र सोशल मीडिया में जसविंदर सिंह शास्त्री द्वारा जो किया गया है उसमें यह स्पष्ट करें कि खालिस्तानी कौन है, उनके नाम बताएं उन खालीस्तानों के नाम बताएं जिनके समर्थन में मदन कोशिक हैं और कौन सी अखाड़े की संपत्तियों को खुद करना चाहते हैं ,यह भी स्पष्ट करें किसके कहने पर और किसके इशारे पर जसविंदर सिंह शास्त्री कोठारी ने मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक पर झूठा इल्जाम लगाकर अपने लिए उत्तराखंड वासियों की भावनाओं को आघात पहुंचाने के कार्य किया है साथ ही यह भी स्पष्टीकरण मांगा है कि आप कानून के जानकार होने के बावजूद कोई कानूनी कार्रवाई खालिस्तान समर्थकों के विरुद्ध आज तक क्यों नहीं कर पाए ,जो खालिस्तान आपके अखाड़े की संपत्ति को खुद करना चाहते हैं साथ ही यह भी स्पष्ट करें आपने माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन ना कर किसी ना किसी षड्यंत्रकारी के इशारे पर मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री की छवि को जानबूझकर खराब किया है उस षड्यंत्रकारी का नाम भी स्पष्ट किया जाकर जानकारी दिए जाने के नोटिस में लिखा गया है साथ ही नोटिस में यह चेतावनी भी दी गई है कि 3 दिन के अंदर अंदर मदन कोशिक के लिए खालिस्तान समर्थक बताना और सोशल मीडिया में पत्र को वायरल करना और जो भावनाओं को उत्तराखंड वासियों की भावनाओं को आघात पहुंचाने और उपरोक्त समस्त तथ्यों का स्पष्टीकरण किया जाना सुनिश्चित करें और यह भी बताएं कि क्यों ना जसविंदर सिंह के विरुद्ध झूठे तथ्यों के आधार पर झूठी जानकारी वायरल करके और भावनाओं को आघात पहुंचा कर हरिद्वार में सक्षम धाराओं में सक्षम न्यायालय में वाद दायर दर्ज करा दिया जाए यह निश्चित है कि यदि 3 दिन के अंदर अंदर जवाब प्राप्त नहीं हुआ तो हरिद्वार में अरुण भदोरिया एडवोकेट जसविंदर सिंह शास्त्री कोठारी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराएंगे
Mahant Jaswinder Shastri dwara pradhanmantri ko bheja Gaya later