03 वर्षीय चित्रा को वापस पाकर मां ने उत्तराखंड पुलिस का किया धन्यवाद…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार सुबह चौकी खड़खड़ी पर द्वारा 112 स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी कि सर्वानंद घाट पर एक छोटा बच्चा घूम रहा है जिसके परिजन साथ नहीं हैं उक्त सूचना पर चौकी खड़खड़ी से चेतक 03 पर नियुक्त कॉन्स्टेबल शिवानंद और मनोज यादव सर्वानंद घाट पहुंचे तथा बच्चे को साथ लेकर आसपास परिजनों की तलाश की, किंतु परिजन ना मिलने पर बच्चे को चौकी खड़खड़ी पर लेकर आए। तत्पश्चात बच्चे की फोटो सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार प्रेषित कर बच्चे से संबंधित सूचना आसपास के चौकी थानों में सूचना को प्रसारित कराया गया, सिटी कंट्रोल रूम द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कराया गया और सर्वानंद घाट, पंतदीप पार्किंग, पावन धाम पार्किंग आसपास के क्षेत्र में परिजनों की तलाश का प्रयास किया गया। इसी क्रम में बालक के परिजन बालक को तलाश करते हुए सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार पहुंचे जहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने बालक को चौकी खड़खड़ी कोतवाली नगर पर होने की सूचना दी इसके बाद बालक की मां श्रीमती रेखा देवी पत्नी लाखन सिंह निवासी ग्राम झरा थाना छतारा जिला बुलंदशहर यूपी 11 बजे चौकी खड़खड़ी पहुंची और बालक को देखते ही गले लगा कर भावुक हो गई। उनके द्वारा बताया गया कि उनका परिवार सुबह 6:00 बजे हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आया था हर की पौड़ी पर स्नान करते समय मेरी 03 वर्षीय पुत्री चित्रा कहीं खो गई उन्होंने काफी तलाश किया तलाश करते हुए जब वह सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए सिटी कंट्रोल हरिद्वार पहुंचे तो वहां जानकारी मिली कि उनकी पुत्री चौकी खड़खड़ी पर मौजूद है इसके बाद आए हैं। परिजनों द्वारा बालक सकुशल मिलने पर उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का हृदय से धन्यवाद किया।