उदासीनता। 04 दिन बाद भी नगर निगम ने नहीं उठाया सती घाट गंगा किनारे से कूड़ा, गंगा प्रेमियों में रोष…
हरिद्वार। कनखल के सती घाट पर गंगा किनारे पिछले 04 दिन से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन 04 दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम की टीम ने गंगा घाटों से कूड़ा नहीं उठाया है। दरअसल श्री गंगा सभा के गंगा सेवक दल द्वारा गंगा प्रेमियों के साथ मिलकर रविवार के दिन स्वच्छता अभियान चलाकर सालों से जमा कूड़ा-करकट गंगा जी से निकालकर किनारों पर इकट्ठा कर दिया गया था, नगर निगम से कूड़े को उठाकर डंपिंग जोन में ले जाने का निवेदन भी किया गया था। लेकिन इसे विभाग की उदासीनता कहें या लापरवाही कि 04 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कूड़ा जस का तस गंगा घाटों पर पड़ा है। जिसको लेकर गंगा प्रेमियों में रोष दिखाई दे रहा है।
गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या हो सकता है जिस कूड़े को सालों से जिम्मेदार संस्थाओं द्वारा गंगा से नहीं निकल रहा था, उसे हमने 02 घंटे की मेहनत में बाहर निकाल दिया, लेकिन अब भी नगर निगम इस कूड़े को वहां से नहीं उठा पा रहा है। लोग हमें लगातार फोटो भेज कर फोन कर रहे हैं कि आपकी मेहनत किसी काम की नहीं रही। यह कूड़ा धीरे-धीरे फिर गंगा जी में चला जाएगा।