प्रेम नगर आश्रम में आयोजित होगा दो दिवसीय रक्तदान शिविर…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में दो दिवसीय रक्तदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सद्भावना सम्मेलन में आने वाले देशभर के लोग रक्तदान करेंगे। करीब दो हजार यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रेम नगर आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मानव सेवा उत्थान समिति के राष्ट्रीय प्रभारी महामंडलेश्वर महात्मा हरि संतोषानंद महाराज ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की प्रेरणा एवं मानव उत्थान सेवा समिति के सौजन्य से प्रेम नगर आश्रम में 13 और 14 अप्रैल को दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में एम्स दिल्ली और ऋषिकेश के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान के महत्व को समझना होगा। रक्तदान जीवनदान है और इसका कोई विकल्प नहीं है। रक्त मानव के शरीर में ही बनता है और रक्तदान के माध्यम से ही अन्य लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता होना जरूरी है। जानकारी के अभाव में लोग रक्तदान करने से परहेज़ करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेम नगर आश्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में करीब दो हजार लोगों के रक्तदान करने की संभावना है। रक्तदान करने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन जारी है।
पत्रकार वार्ता में सचिव आनंदी प्रसाद, रमणीक भाई, सचिव प्रेम नगर आश्रम, पवन भाई प्रबंधक, प्रेम नगर आश्रम, महात्मा कमलेशानंद, महात्मा ताड़केश्वरानंद, गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी , महामंत्री प्रमोद डोभाल, सुशांत पाल, धूरंदर चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।