स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी में हुआ केंपस प्लेसमेंट के द्वारा 05 छात्रों का चयन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी हरिद्वार के पॉलिटेक्निक विभाग में इलेक्ट्रिकल ब्रांच के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। प्रवन्य सौलर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड (ल्यूनो बैटरी) से आये प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर द्वारा छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से चुना गया। इलेक्ट्रिकल बैच के छात्रों में पीयूष, हर्ष, प्रशांत, हर्षित, मोहनलाल का चयन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य ऐ.के. गौतम, दीप्ती चौहान, आशीष कुमार, अभिलाषा, उमेश चंद, अनुराग अरोडा, उमिशा त्यागी, देवेन्द्र सिह रावत ने चयनित छात्रों को बधाई दी। संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी द्वारा बताया गया कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कई और कंपनियों के माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाता रहेगा।