भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने किया गंगा पूजन, आरती में भी हुए शामिल…
हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने नियुक्ति होने के बाद जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन एवं आरती में शामिल होकर देश में अमन शांति और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने वीआईपी घाट पर जनपद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और आरती में शामिल होकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि अब प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव नजदीक है, चुनाव में सभी के प्रयास से अधिक से अधिक सीटें जितवाकर अपनी ताकत का एहसास कराना होगा। नगर निकाय चुनाव के बाद लोकसभा के चुनाव में जुटना होगा। दोनों ही चुनाव में भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाना होगा।
कार्यक्रम से पूर्व वीआईपी घाट पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत हुआ। विक्रम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार चुनावों की तैयारियों में जुट जाएंगे। सभी ने गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ट से मुलाकात की।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष रावत, प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी प्रदेश प्रवक्ता मोहित राष्ट्रवादी और मयंक पंत, प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज पंत, रुड़की ज़िलाध्यक्ष गौरव कौशिक व मण्डल अध्यक्ष अंकुश भाटिया, तुशांक भट्ट, कपिल बालियान, पवन पंत, अश्वनी चौहान, शिवम् चौहान, कुलदीप सैनी, दीपक रावत, दीपांशु शर्मा, अभिनव चौहान, सौरभ, चेतन, विनीत, अभय चौधरी, अमन चौहान, अभिषेक चौधरी , शिवानंदन चौहान, संदीप प्रधान, विनीत सैनी, सतविंदर सिंह, अभिषेक चौधरी आदि शामिल हुए।