पटाखों के गोदाम में विस्फोट प्रकरण में टीम ने दो आरोपी दबोचे…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार/ रुड़की। 20 फरवरी को कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला कानून गोयान स्थित पंचायती धर्मशाला के पास पटाखे की दुकान व गोदाम में विस्फोट होने के कारण चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी तथा 02 व्यक्ति घायल हो गये थे। साथ ही उस घटना से आस-पास की दुकानों व संम्पत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा था।
बिना लाइसेन्स व सुरक्षा के उक्त गोदाम मलिक द्वारा विस्फोट पदार्थों / पटाखों के गोदाम / दुकान को रिहायशी इलाके में चलाकर लापरवाही बरतने पर कोतवाली रुड़की पर दर्ज मुकदमें में विवेचक ने आज रविवार को 02 अभियुक्तों को पटियाला लस्सी रुड़की के सामने से दबोचा गया। अभियुक्तों को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग…
मु.अ.सं. 198/2023 धारा- 308/338/304/ 286 भादवि व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण…
01. आलोक कुमार जिन्दल पुत्र प्रशन्न प्रकाश निवासी म.न. 93, मोहल्ला कानून गोयान, रूडकी जनपद हरिद्वार।
02. आयुष जिन्दल पुत्र सुशील कुमार निवासी उपरोक्त।
पुलिस टीम…
01- प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी, कोतवाली रुड़की।
02- व.उ.नि. रणजीत खनेडा, कोतवाली गंगनहर।
03- हे.कानि. इसरार, कोतवाली गंगनहर।