28 मार्च से 05 अप्रैल तक होगा श्री राम कथा का गुणगान, 06 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जगजीतपुर जमालपुर रोड पर राज विहार कॉलोनी निकट फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित श्रीश्री बालाजी धाम, सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी आलोक गिरी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 28 मार्च से 05 अप्रैल तक संगीतमयी रामकथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा आयोजन के संदर्भ में प्रथम बैठक बुधवार को बुलाई गई। इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी जी महाराज ने बताया कि श्रीराम कथा मर्मज्ञ स्वामी हरिदास जी महाराज, रामानंद आश्रम ऋषिकेश के मुखारविंद से श्री रामकथा का गुणगान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दिनांक 28 मार्च से 05 अप्रैल तक दोपहर तीन बजे से कथा का आनंद प्राप्त कर सकेंगे। कथा के उपरांत सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। आलोक गिरी महाराज ने कहा कि भव्य कलशयात्रा के साथ श्री रामकथा का शुभारंभ होगा। शोभायात्रा में हरे रामा हरे कृष्णा भजन गाते हुए इस्कान के स्वामी जयजगदीश दास महाराज की टोली आकर्षण का केंद्र होगी। इस मौके पर स्वामी जयजगदीश दास महाराज, डॉ. आशीष जोशी, संदीप रोड, योगी रजनीश, विश्वास सक्सेना, दीपक अग्रवाल, ईशान नंदवाणी, नरेंद्र कश्यप प्रिंस वर्मा, शंकर गिरी, मनकामेश्वर गिरी, सहित अन्य मौजूद रहे।