हर की पैड़ी क्षेत्र पर दो युवतियों ने बनाई रील, वीडियो वायरल…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर पवित्र हर की पैड़ी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दो युवतियों द्वारा मालवीय घाट पर फिल्मी गाने पर डांस करके रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने आपत्ती दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इससे पहले भी कई बार हर की पैड़ी क्षेत्र पर रील बनाए जाने के मामले सामने आए थे उसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई थी, अब एक बार फिर हर की पैड़ी क्षेत्र पर रील बनाने का मामला सामने आया है।